कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. राहुल गांधी ने अपने इस बयान में भारत की तुलना पाकिस्तान से की है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी किसी की नहीं सुनते, देश का लोकतंत्र खतरे में है, क्योंकि संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं उनका गलत इस्तेमाल हो रहा है.
राहुल गांधी ने भारत की तुलना पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका से भी की. उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. लंदन में आयोजित ‘आइडिया फॉर इंडिया’ कॉन्क्लेव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत का मीडिया एक तरफ खड़ा होकर काम कर रहा है.
राहुल गांधी पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है. इस बार तो राज्यों की शक्तियां कम करने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का सहारा लिया जा रहा है और उनका जमकर इस्तेमाल हो रहा है. भारत की आवाज दबाने के लिए एक विचारधारा उभर रहे हैं. भारत की आवाज को जिस विचारधारा ने कुचल दिया है.
जानिए कैसे बीती जेल में सिद्धू की पहली रात, नहीं लगाया खाने तक को हाथ
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने देश के मीडिया पर भी उंगली उठाई और देश की मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने ने कहा कि भारत का मीडिया निष्पक्ष नहीं है वह भी एक किनारे खड़े होकर एक तरफा व्यवहार कर रहा है.
राहुल गांधी के इन बयानों को बीजेपी ने देश की जनता का अपमान बताते हुए कहा है कि राहुल ने विदेश जाकर देश को नीचा दिखाया है.