हनुमान चालीसा विवाद में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को मुंबई कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. हनुमानचालीसा विवाद मामले में 11 दिनों से जेल में बंद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत पर आज कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है और दोनों को जमानत दे दी है. इससे पहले विशेष अदालत का फैसला सोमवार को आने वाला था. नवनीत राणा, विधायक रवि राणा को कुछ शर्तों के साथ कोर्ट ने जमानत दी है. कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा है कि अगर इन शर्तों को नहीं माना गया या इनका उल्लंघन हुआ तो फिर बेल कैंसल हो जाएगी.

कोर्ट ने कहा है कि नवनीत राणा और रवि राणा इस मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते हैं और इसके साथ-साथ वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है, वो वैसा कोई काम फिर से नहीं कर सकते हैं.
मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा की जिद पड़ी भारी, हिरासत में कई MNS कार्यकर्ता
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास “मातोश्री” के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के मामले में सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा पर राष्ट्रदोह का आरोप लगा था और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine