समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पिछले करीब दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों बीच बड़े सियासी नेताओं का आजम खान से मुलाकात का सिलसिला जारी है। सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी आजम से जेल में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रमोद कृष्णम ने आजम खान के हालात बयां किए।

‘आजम खान ने अपने ऊपर हो रहे जुल्म को बयां किया’ प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आजम खान से बहुत सी बातें हुईं, जिन्हें सार्वजनिक करना मुनासिब नहीं, लेकिन इतना कह सकता हूं कि उन्हें देखकर मुझे लगा कि ‘एक-दो जख्म नहीं, पूरा जिस्म है छलनी…।’ उन्होंने आगे कहा, हमारे बीच देश के राजनीतिक हालात, मुल्क के मुस्तकबिल, भारत के भविष्य पर बात हुई। यूपी में जिस तरह नफरत की सियासत हो रही है उस पर बात हुई। उन्होंने अपने ऊपर जो जुल्म हुए हैं उन्हें बताया। जो यातनाएं उन्हें दी जा रही हैं उन्हें बताया। दो साल से ज्यादा हो गया है।
‘मुझे शर्म आती है अपने यहां के लोकतांत्रिक ढांचे पर’ कांग्रेस नेता ने कहा कि आजम खान जैसे कद्दावर नेता को जिस तरह के मुकदमों में जेल में रखा गया है, मुझे शर्म आती है अपने यहां के लोकतांत्रिक ढांचे पर। जो इंसान संसद का सदस्य रहा है। भारत की राजनीति का एक अहम हिस्सा रहा है। कितनी बार मिनिस्टर, कितनी बार एमएलए रहा है, कितने लोगों की खिदमत की है। मुझे आज आजम खान को देखकर बहुत अफसोस हुआ। जिस तरह से उन्हें जेल में रखा गया है, मुझे बहुत दु:ख हुआ।
‘अब ये जुल्म की कहानी बंद होनी चाहिए’ आचार्य प्रमोद बोले कि न कूलर, न एसी, न खाट न फ्रीज, इस विपरीत परिस्थिति में एक ऐसा नेता जेल में है जो दस बार से विधायक, सांसद, मंत्री और प्रदेश की राजनीतिक धुरी का एक स्तंभ रहा हो। बीपी और शुगर का लेवर अनियमित होता रहा है। अब ये जुल्म की कहानी बंद होनी चाहिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine