
अभिनेता अजय देवगन के छोटे भाई अनिल देवगन का मंगलवार रात कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। अजय देवगन ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर के दी है। उन्होंने कहा कि महामारी के चलते प्राथना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अनिल की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘मैंने कल रात अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके असामयिक निधन से हमारे परिवार का दिल टूट गया है। एडीएफएफ और मैं उनकी उपस्थिति को बहुत याद करेंगे। खास तौर पर मैं उनकी मौजूदगी को मिस करूंगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। महामारी के चलते हम निजी प्राथना सभा का आयोजन नहीं कर पाएंगे।’
बता दें कि अनिल देवगन एक्टर अजय देवगन के चचेरे भाई थे। वे फिल्म डायरेक्टर थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में एक निर्देशक और सह-निर्देशक के तौर पर काम किया था। उन्होंने राजू चाचा, ब्लैकमेल और हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine