20 हजार का पुरस्कार पुलिस टीम को, जानिये क्या था माजरा

लखनऊ पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़। चिनहट पुलिस ने लगभग 75 लाख रुपए की अवैध नकली देशी शराब की खेप करी बरामद। सौरभ मिश्र और अनुज जायसवाल किराए के घर में करते थे अवैध नकली शराब का गोरखधंधा।

फोटो साभार गूगल

लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाई जा रही थी जहरीली शराब। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 2400 लीटर अपमिश्रित अल्कोहल, 9 जरीकेन 415 लीटर अपमिश्रित अल्कोहल,6 पिपिया 120 लीटर, 304 पेटी पावर हाउस मर्का देशी शराब ( 2736 लीटर), शराब की बोतल, देशी शराब की पैकेजिंग, शराब के ढक्कन हुए बरामद। पुलिस टीम के लिए डीसीपी ईस्ट चारु निगम ने 20000 का पुरस्कार किया घोषित।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...