देश के प्रमुख निजी रेडियो समूह 93.5 रेड एफएम, ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में शत प्रतीशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए अपने नए अभियान, ‘वोट दा हक’ की शुरूआत की है।
रेड एफएम के इस अभियान का उद्देश्य अपने श्रोताओं तक यह संदेश पहुँचाना है कि, मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है और इसका प्रयोग सबको अपने राज्य के सर्वोत्तम हित में करना चाहिए।
इसके लिए मतदान के दिन तक रेड एफएम द्वारा प्रतिदिन एंथम, सेलिब्रिटी अपील और प्रेरक कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी व नए और पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को प्रेरित करने के प्रयास भी किए जाएंगे। साथ ही अपनी ‘बजाते रहो’ टैगलाइन के तहत रेड एफएम मतदान के दिन सुबह 6 बजे से हर घंटे काउंटडाउन बंपर बजाएगा और यह बताते हुए लोगों से मतदान करने का आग्रह करेगा कि मतदान के कितने घंटे बचे हैं, यानी मतदाताओं को बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु कितना समय शेष है।
अभियान को लेकर, रेड एफएम और मैजिक एफएम की निदेशक व सीओओ, निशा नारायणन ने कहा, “हम सभी जानते हैं, वोट देकर एक व्यक्ति अपने क्षेत्र के सुनहरे भविष्य में अपनी भागीदारी निभा सकता है.. इसलिए इन चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को घर बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अपने इस अभियान “वोट दा हक” की शुरुआत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इस अभियान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हमारे आरजे को अपने-अपने राज्यों के विभिन्न शहरों के लिए यूथ आइकॉन के रूप में नियुक्त किया है। हमारा मुख्य जोर पहली बार के मतदाताओं पर होगा, विशेष रूप से वे जो अभी-अभी 18 साल के हुए हैं। इस अभियान के लिए कई सेलेब्रिटीज़ और इन्फ्लूएंसर्स भी हमारे साथ जुड़ेंगे।“
गौरतलब है कि रेड एफएम द्वारा पूर्व में भी कोरोना की महामारी व अन्य मौकों पर लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न अभियान चलाए गए हैं.. जिसमें शासन- प्रशासन के साथ साथ जनता का भी भरपूर समर्थन मिला है