शहीदों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है: सैनिक कल्याण मंत्री

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज विलासपुर कांड़ली में शहीद राजू गुरुंग के नाम पर निर्मित होने वाले शहीद द्वार का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि शहीदों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है।

भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे चुके अमर शहीदों की वीरगाथाओं और यादों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए बनने वाला यह क्षेत्र का 9 वां शहीद द्वार होगा।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि 3/8 गोरखा रायफल के लांस नायक ए राजू गुरुंग जम्मू.कश्मीर में 12 अगस्त 1996 को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

पंजाब: फिरोजपुर में मिली पाकिस्तानी नाव से मचा हड़कंप, जांच में जुट गईं एजेंसियां

इस मौके पर मंत्री जोशी ने हंस फाउण्डेशन की संस्थापिका माता मंगला और भोले महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी मैं किसी सामाजिक कारण के लिए उनसे सहयोग मांगता हूं तो वह हर दम सहयोग के लिए तैयार रहते हैं। यह शहीद द्वार भी हंस फाउण्डेशन के सहयोग से निर्मित होने जा रहा है।

इस अवसर पर विलासपुर कांडली के ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग, सामाजिक कार्यकर्ता वंदना बिष्ट सहित कई अन्य उपस्थित रहे।