मुख्यमंत्री महिला सहायता समूह उद्यमिता योजना के तहत रेहड़ी पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) 18 महिला कारोबारियों को रोड़ी बेलवाला में दुकानें आवंटित की गईं। मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देशन में दुकान आवंटन हेतु लॉटरी की प्रक्रिया का प्रथम चरण शुक्रवार को पूर किया गया। इसी क्रम में दूसरे चरण में न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के 20 स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएंगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला में महिला स्ट्रीट वेंडर्स को पिंक वेंडिंग जोन के रूप में व्यवसाय करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा जो सार्थक पहल की गई है उससे सभी पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाएं उत्साह में हैं। उन्होंने कहा कि पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं की सूची प्रथम चरण में 50 की पूरी की जा चुकी है। न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन ललतारो पुल, चंडी चौराहा मार्ग पर स्थित है उसमें भी 50 रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारी व्यापार करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा अधिकृत किए जा चुके हैं।
भारत की 150 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि बड़े देशों के लिए भी आश्चर्य : प्रधानमंत्री मोदी
लॉटरी व आवंटन की प्रक्रिया में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, परियोजना अधिकारी वेदपाल सिंह, मैनेजर सिटी मेंशन अंकित रमोला शामिल रहे। लाभार्थी महिलाओं में कनिका राजपूत, कामिनी मिश्रा, शुभी शर्मा, पूनम शर्मा कमलेश, सुषमा रामदेवी, निशा, प्रीति अग्रवाल, प्रीति देवी, मीनू मित्तल, सीमा चौहान, बृजेश देवी, ममता, मंजू तोमर, सुविधा शर्मा, विजयलक्ष्मी, अनीता गिरी, गौरव गुप्ता, सुषमा देवी आदि सम्मिलित हैं।