दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर अमेजन प्राइम वीडियो ने उन्हें खास तोहफा दिया है। अमेजन प्राइम ने आज फिल्म ‘गहराइयां’ के 6 नए पोस्टर रिलीज किए गए। शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसके अंदर की उधेड़बुन को बखूबी दिखाया गया है।

फ़िल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा इसके अन्यों मुख्य किरदारों को इन पोस्टर्स के जरिए अलग-अलग दर्शाने की कोशिश की गई है। इनमें सबसे खास पोस्टर जो सभी का ध्यान खींच रहा है वह है दीपिका और सिद्धांत का दिल को छू लेने वाला पोज।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक, गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट
दीपिका पादुकोण ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने सभी फैंस के लिए इन पोस्टर्स को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “आप सभी के सब्र और भरपूर प्यार के लिए, यह इस ख़ास दिन पर आप सभी के लिए एक ख़ास तोहफ़ा ।” फैंस इन पोस्टर्स पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के अलावा धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine