भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं। आज प्रदेश भर में सड़क, स्वास्थ्य व फ्लाई ओवर हो चारों तरफ काम धरातल में दिखाई देते हैं। यह बात उन्होंने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कही।

कैंथोला ने कहा कि 2012 से लेकर 2017 तक उत्तराखंड में भय, भ्रष्टाचार व उत्तराखंड को पूरे देश में शर्मसार करने वाली सरकार का शासन था। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का वो स्टिंग कौन उत्तराखंड का निवासी भूल सकता है। जब वह कह रहे थे कि आंखें बंद कर लूंगा जो चाहे लूट लेना, बस गद्दी बच जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की जनता से 2017 में वादा किया था कि अटल जी ने राज्य बनाया है, हम राज्य को संवारने का काम करेंगे, जिस पर डबल इंजन की सरकार खरी उतरी है। जहां हल्द्वानी से पहले देहरादून पहुंचने में 7 घण्टे का समय लगता था अब सफर महज 5 घण्टे में पूरा हो जाता है। उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सेवाओं को विस्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश एम्स की सेटेलाइट शाखा कुमाऊं क्षेत्र में स्थापित करना हो। साथ ही हरिद्वार, काशीपुर व पिथौरागढ़ का मेडिकल कालेजों को स्वीकृत करना। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में तेजी से काम चल रहा है।
जीतन राम मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम देने का ऐलान करने वाले बीजेपी नेता ने भुगता खामियाजा
कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता समझदार है। वह जानती है कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में चहुंमुखी विकास हुआ है, और जनता अब मन बना चुकी है कि 2022 में भी उत्तराखंड में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत की सरकार को फिर से स्थापित किया जाय। क्योंकि उत्तराखंड का विकास मोदी के विजन के साथ ही तेजी से हो सकता है।
इस अवसर में भाजपा प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख राजीव तलवार, सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला महामंत्री विकास तिवारी मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine