PTI9_16_2018_000063B

यदि हिफाजत नहीं कर सकते बहन-बेटियों की तो इस्तीफा दें, प्रदेश की जनता पर रहम करें, नेतृत्व परिवर्तन करें: मायावती

प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर बोला हमला कहा योगी नहीं संभाल पा रहे यूपी

फोटो: साभार गूंगल

लखनऊ। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवसस्था पर बसपा प्रमुख मायावती ने हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के CM, सरकार चलाने में सक्षम नहीं है। बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं। कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें। यही मेरी अपील है।

बीएसपी सुप्रीमो की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बाते

 मायावती ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल कहा बीजेपी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बलरामपुर और हाथरस की घटना ने झकझोर दिया है।कानून व्यवस्था के नाम पर फरमान जारी हो रहे हैं। प्रदेश में हर तरफ जंगलराज है। यूपी के ज्यादातर जिलों में ऐसी वारदातें हो रही हैं। यूपी में कानून नहीं गुंडों का राज है। यूपी सरकार से हर वर्ग के लोग दुखी हैं। हाथरस में बीएसपी अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। केंद्र को संज्ञान लेना होगा, योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा है। यूपी में पुलिस की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। योगी को उनके असली जगह बैठा देना चाहिए। अब केंद्र को जागना होगा। मायावती ने कहा कि यूपी की जनता पर रहम करे केंद्र सरकार। मायावती ने कहा कि सीएम से नहीं संभल रहा यूपी।