सूबे के पूर्व ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद के सपा का समर्थन करने के ऐलान पर मऊ-मानिकपुर विधानसभा समेत उनके सभी समर्थकों ने सपा में एकमुश्त जाने का संकेत दिया है। सपा में दद्दू प्रसाद के जाने से थोक में दलित व तमाम सवर्ण तबके के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष में मतदान करने का मन बनाये हैं।
सोमवार को पूर्व ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद के लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंटकर सपा का समर्थन करने के ऐलान पर उनके सभी समर्थकों में उत्साह की लहर है। 2012 के बाद से पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद सामाजिक परिवर्तन मिशन के बतौर राष्ट्रीय संयोजक काम कर रहे थे। उन्होंने कोई भी साम्प्रदायिक दल का कभी समर्थन नहीं किया। वैचारिक दृष्टि से परिपूर्ण दद्दू प्रसाद हमेशा मानवतावादी रहे हैं। उनके मानवतावादी होने के चलते उन्हें राजनीति में कदम-कदम पर खामियाजा भोगना पडा है।
भाजपा पार्टी पर निशाना साधने के लिए शशि थरूर ने बनाया अंग्रेजी का कठिन शब्द, सबका दिमाग चकराया
दद्दू प्रसाद का दलित मतों पर खासी पकड है। इसके अलावा सवर्ण समाज के मानवतावादी लोगों से भी उनकी गहरी छनती है। कद्दावर दलित नेता दद्दू प्रसाद के सपा का समर्थन करने से सपा के भी जिम्मेदार लोग मानते हैं कि सपा अब और मजबूती से विधानसभा 2022 के चुनाव में उतरेगी।