प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर देहरादून पहुंच गए हैं। वह कुछ ही देर में परेड मैदान में जनसभा को करेंगे। वह कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री को उपहार भेंट कर उनको पर्वतीय टोपी भी पहनाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के लिए कई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने प्रदेश को अट्ठारह हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि वह पूरे देश में भारत का मान सम्मान बढ़ाने वाले राजनेता हैं। देवभूमि आगमन पर मैं प्रधानमंत्री का आप सब की ओर से स्वागत करता हूं।
क्या भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है ओमिक्रॉन? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बड़ी बात
सैनिकों की चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही सैनिकों का सैनिकों का पार्थिव शरीर उनके घरों पर पहुंच पाता है। कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री आपके नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में चल रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine