रेलवे प्रशासन फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी ट्रेनों में एक दिसम्बर से सेकेंड क्लास के आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करके जनरल टिकट जारी करेगा। इससे यात्रियों को अप-डाउन में चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों की जनरल बोगियों में आरक्षण नहीं करवाना पड़ेगा।
रेलवे प्रशासन लखनऊ से अप-डाउन में गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस और पदमावत एक्सप्रेस में एक दिसम्बर से सेकेंड क्लास के आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करते हुए जनरल टिकट जारी करने की तैयारी कर रहा है।
सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। अपग्रेड होने के बाद एक दिसम्बर से तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास की व्यवस्था को हटाकर जनरल टिकट से यात्रियों को सफर करने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा दूसरे चरण में लंबी दूरी की कई और ट्रेनों से भी सेकेंड सीटिंग क्लास के रिजर्वेशन की सुविधा को हटाए जाने की तैयारी है।
लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन में अतिरिक्त एसी चेयर कोच लगा
रेलवे प्रशासन ने वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की मांग पर शनिवार से एक अतिरिक्त एसी चेयर कोच लगाना शुरू कर दिया है।
राष्ट्रपति के कल ऋषिकेश आगमन को लेकर महापौर ने संभाली स्वच्छता की कमान
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने 27 दिसम्बर से वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में नियमित रूप से एक अतिरिक्त एसी चेयर कोच लगाना शुरू कर दिया है। इससे ट्रेन में 02 एसी चेयर कोच, 14 सामान्य कोच और 02 एसएलआर कोच सहित कुल 18 बोगियां हो गई हैं। यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अभी हाल ही में लखनऊ से वाराणसी के बीच चलाई गई है।