राष्ट्रपति के कल ऋषिकेश आगमन को लेकर महापौर ने संभाली स्वच्छता की कमान

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कल ऋषिकेश आगमन से पहले शहर को चमकाया जा रहा है। नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने स्वयं स्वच्छता की कमान संभाल रखी है।

महापौर की अगुवाई में निगम की कई टीमें आज सुबह से एम्स के समीपस्थ क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सफाई कार्य में जुटी हुई हैं। राष्ट्रपति के ऋषिकेश आगमन को लेकर प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। महापौर ने बताया कि राष्ट्रपति के ऋषिकेश आगमन को लेकर स्वच्छता के मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं। सड़कों की सफाई, पैचिंग और रंगाई-पुताई का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। एम्स रोड सहित मुख्य मार्गों के डिवाइडरों के किनारे जमी धूल साफ की जा रही है। खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत भी कराई गई है।

‘देश में दो तरह के हिंदू, एक मंदिर जा सकते हैं और दूसरे नहीं’

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रोटोकॉल भी जारी किया जा चुका है। इसे देखते हुए अफसरों ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रपति का एम्स हेलीपैड से सड़क मार्ग से परमार्थ निकेतन पहुंचने का कार्यक्रम है। इससे पहले वह विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रविवार को अपराह्न परिवार सहित गंगा पार स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में पहुंचेंगे और वे आश्रम के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा सांध्य आरती में भी शिरकत करेंगे।