दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के लिए पटाखे और पराली जलाए जाने को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ लोगों ने खास मकसद से पटाखे जलाए, इसके पीछे भाजपा है। वहीं, गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के आसपास पराली जलाए जाने की करीब 3500 घटनाओं का असर आज राष्ट्रीय राजधानी में दिखा और इस वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ी है।
बता दें कि दिवाली के अगले दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ श्रेणी में दर्ज की गई है। जबकि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण सांस तक लेना मुश्किल हो रहा है।
केदारनाथ में PM मोदी, बोले- यहां का पानी और यहां की जवानी दोनों पहाड़ के काम आएगी
वहीं, दिवाली से एक दिन पहले गोपाल राय ने विपक्षी दलों से आतिशबाजी को धर्म से नहीं जोड़ने और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए बच्चों व बुजुर्गों की जान जोखिम में नहीं डालने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी करना चाहते हैं। मैं उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि दिल्ली के बच्चों और बुजुर्गों की जिंदगी से खिलवाड़ ना करें। राजनीति करने के लिए कई अन्य मुद्दे हैं। कृपया लोगों को सांस लेने दें। दिवाली दीयों का त्यौहार है, पटाखे जलाने का नहीं।