महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर अवैध वसूली का आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। हालांकि अभी भी वह पकड़ से दूर हैं। परमजीत सिंह के फरार होने के बाद से बीजेपी और सूबे की सत्तारूढ़ महाराष्ट्र सरकार के बीच नई जंग शुरू होती नजर आ रही है। दरअसल, बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने परमबीर सिंह को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है।
बीजेपी विधायक ने आशंका जताते हुए लगाए आरोप
बीजेपी विधायक ने दावा किया कि आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को भगाने में महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार ने मदद की होगी। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है कि परमबीर सिंह के लिए किसी पश्चिमी देश में राजनीतिक शरण हासिल करने की जमीन तैयार कर रही हो।
बीजेपी विधायक शेलार ने ड्रग्स केस को लेकर दावा किया कि देश में मादक पदार्थ की समस्या से निपटने के लिए केंद्र के सख्त उपायों में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार खलल डाल रही है। उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह को महाविकास अघाड़ी पश्चिमी देश में राजनीतिक शरण दिला सकती है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के दिग्गज नेता के लिए मुसीबत बना वायरल वीडियो, अपने ही दल ने जड़ दिया चाबुक
उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि अगर परमबीर सिंह पकड़े जाते हैं तो वह सत्तारूढ़ दलों के नेताओं के लिए किए गए कुछ कामों का खुलासा कर सकते हैं। फिलहाल परमबीर सिंह के गायब होने के बाद सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर महाविकास अघाड़ी सरकार की नाक के नीचे से वो कैसे गायब हो गए?