जम्मू-कश्मीर बीजेपी के दिग्गज नेता विक्रम रंधावा अब अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। इसकी वजह उनका वह वीडियो है, जिसके माध्यम से उन्होंने टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत पर जश्न मनाने वालों पर विवादित टिप्पणी की है। दरअसल, विक्रम रंधावा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी के अनुशासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। बीजेपी ने इस नोटिस का जवाब बदने के लिए 48 घंटों का समय दिया है। उधर, इस वीडियो की वजह से विक्रम रंधावा के खिलाफ त्रिकुटा नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि उनपर IPC की धारा 295-ए और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बीजेपी के अनुशासन समिति ने थमाई नोटिस
बीजेपी अनुशासन समिति द्वारा जारी किये गए कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि रंधावा के द्वारा दिया गया बयान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उनकी टिप्पणी पूरी तरह से पार्टी के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है, जो सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि वीडियो पार्टी के संज्ञान में आया और अनुशासन समिति ने उन्हें तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया, क्योंकि ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। रविंद्र रैना ने कहा कि विक्रम रंधावा को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी होगी या सख्त कार्रवाई के लिए तैयार होना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के अनुशासन समिति का नेतृत्व कर रहे सुनील सेठी की ओर से विक्रम रंधावा को जारी किये गए इस नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप एक खास समुदाय के खिलाफ बिल्कुल गैरजिम्मेदाराना और नफरत फैलाने वाली टिप्पणी करते दिख रहे हैं। यह पार्टी को अस्वीकार्य है और इससे पार्टी की बदनामी और शर्मिंदगी हुई है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा, कहा- बीजेपी की हार पक्की
आपको बता दें कि विक्रम रंधावा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार का और पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों को लेकर कहते दिख रहे हैं कि ‘ऐसे लोगों को मार-मार कर इनकी खाल उधेड़ देनी चाहिए’। विक्रम रंधावा इस वीडियो में कश्मीरी मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में 20-22 साल की लड़कियों जो अभी ठीक से पैदा भी नहीं हुई हैं, उनकी रगों में पाकिस्तान का खून दौड़ रहा है, ऐसी लड़कियों को और उनके मां-बाप को सबक सिखाना चाहिए।