दीपावली पर बेचें जाएंगे सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स पटाखे, नष्ट होंगे पुराने पटाखे

दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है और पटाखों की बिक्री शुरु हो गई है, लेकिन इस बार नियमों में सख्ती की गई है। इस बार सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स के ही पटाखे बेचे जाएंगे, यानी वे पटाखे बेचे जाएंगे जो पर्यावरण के अनुकूल हैं। इसके साथ ही पुराने पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लग गई है। यही नहीं छोटी दुकानों में पटाखे पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा और निश्चित जगह पर ही बिक्री होगी।

पटाखा कारोबारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की शुरुआती बैठक में तय हुआ था कि पिछले वर्ष का स्टाक नहीं बेचा जाएगा। उसे नष्ट किया जाएगा। सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स (वे पटाखे जो पर्यावरण के अनुकूल हैं और पारंपरिक पटाखों की तुलना में 30 फीसद कम प्रदूषकों का उत्सर्जन करते हैं) ही बाजार में बेचे जाएंगे। इसके लिए जगह भी नानाराव पार्क तय कर दी गई है। हालांकि पिछले वर्ष मेस्टन रोड स्थित बिसाती बाजार की गलियों में पटाखों की थोक दुकानें लगती थीं।

घनी आबादी वाले क्षेत्र के अंदर पटाखों के भंडारण को खतरनाक मानते हुए इस बाजार को नानाराव पार्क में लगाने के आदेश दिए गए, मगर आज भी इन पटाखा कारोबारियों का मूल आधार इन्हीं गलियों में हैं। पिछले वर्ष लाइसेंस मिलने के बाद भी थोक कारोबारी कोर्ट के आदेश के चलते बिक्री शुरू नहीं कर सके थे। इसकी वजह से सभी के पास बहुत अधिक माल बचा रह गया था। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि अबकी बार घनी आबादी में पटाखों की बिक्री नहीं होगी।

इसके साथ ही छोटी दुकानों पर भी पटाखों की बिक्री नहीं होगी, अगर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानों में पटाखे बिकेगें वहां पर पूरी तरह से नियमों का पालन कराया जाएगा और वही पटाखे बिकेंगे जो कम प्रदूषण करते हैं।

विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे लखनऊ, देंगे जीत का मंत्र

इन स्थानों पर लगेगा पटाखा बाजार

बर्रा में केडीए पार्क बर्रा-3, जनता नगर पुलिस चौकी के बगल में, सीसामऊ में गीता पार्क, बजरिया में गीता पार्क, रायपुरवा में रामलीला मैदान और आचार्य नगर, गोविंदनगर में रामलीला मैदान नटराज सिनेमा के पीछे, दबौली दुर्गा मंदिर के पीछे, सी ब्लाक गोविंद नगर पार्क सब्जी मंडी, नौबस्ता में बसंत विहार और आवास विकास पार्क, काकादेव में शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क, नजीराबाद में नारायण पुरवा पार्क पानी टंकी के पास और कमला नेहरू पार्क पश्चिम साइड जवाहर नगर, फजलगंज में सेंट्रल पार्क दर्शन पुरवा, अरमापुर में रामलीला मैदान, ग्वालटोली में बृजेंद्र स्वरूप पार्क, स्वरूप नगर में मोतीझील मैदान, नवाबगंज में आजाद पार्क, चकेरी में पुलिस चौकी श्याम नगर के सामने वाला मैदान, पुलिस चौकी कृष्णा नगर के बगल में, रामलीला मैदान एचएएल ग्राउंड, रामलीला मैदान केडीए कालोनी, रामलीला मैदान बुढिय़ा घाट जाजमऊ, विश्वकर्मा मंदिर के पास और नारायण मैरिज लान जेके-1, रेल बाजार में रामलीला मैदान रेल बाजार चौकी के पास, बाबू पुरवा में भौसा बाजार के सामने बाकरगंज, पुराना सेंटर रामलीला मैदान, जूही में लाल पैलेस के पीछे मेला ग्राउंड और शास्त्री कालोनी ढाल जूही, कल्याणपुर में शनेश्वर मंदिर आवास विकास, लोधेश्वर मंदिर के पास खाली पड़ा स्थान और बुद्धा पार्क इंदिरा नगर, पनकी में पनकी हाउस सब्जी मंडी, किदवई नगर में आयुर्वेदिक संस्थान मैदान, कोतवाली में फूलबाग मैदान, बिठूर में बाजार रामलीला मैदान आदि हैं।