New Delhi: Union Home Minister Amit Shah addresses during the Hindi Divas Samaroh 2021 at Vigyan Bhawan in New Delhi, Tuesday, Sept.14, 2021. (PTI Photo/Shahbaz Khan)(PTI09_14_2021_000041B)

विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे लखनऊ, देंगे जीत का मंत्र

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर राजधानी लखनऊ में रहेंगे। वह यहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न संगठनात्मक बैठकें करेंगे तथा मंत्रियों एवं विधायकों को जीत का मंत्र भी देंगे। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ भी करेंगे।

New Delhi: Union Home Minister Amit Shah addresses during the Hindi Divas Samaroh 2021 at Vigyan Bhawan in New Delhi, Tuesday, Sept.14, 2021. (PTI Photo/Shahbaz Khan)(PTI09_14_2021_000041B)

शाह 29 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए पार्टी तैयारी कर रखी है। एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ता अमित शाह का भव्य स्वागत करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सेक्टर 17 वृन्दावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। यहां पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही अवध क्षे़त्र के शक्ति केन्द्र संयोजकों, प्रभारियों को सम्बोधित करेंगे। पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। इन वाहनों के माध्यम से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेगें।

फर्स्ट मिस इंडिया 2021 की जूरी मेंबर में होंगे ये सितारे

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर एक बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव प्रभारी व संयोजक शामिल होंगे। इसके बाद शाह पार्टी के राज्य मुख्यालय आएंगे। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी-सहप्रभारी, प्रदेश चुनाव प्रभारी-सहप्रभारियों सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें करेगें। शाह के लखनऊ पहुंचने से पूर्व ही यूपी भाजपा ने वृहद स्तर पर तैयारी कर रखी है। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी दफ्तर तक शहर को भगवामय कर दिया गया है।