प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दम दिखाया। विशाल पंडाल भरने के साथ बाहर भी हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ प्रधानमंत्री को सुनने के लिए डटी रही। प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव,मोदी-मोदी के नारेबाजी के बीच नगाड़े और डमरू बजाकर स्वागत किया।

इसके पहले भी कार्यकर्ता पूरे जोश से जनसभा स्थल पर नगाड़ा डमरू बजा लोगों का जोश बढ़ाते रहे। सभा में बिहार बेगुसराय निवासी हनुमान बने श्रवण साह का आकर्षण भी कार्यकर्ताओंं में दिखा। श्रवण पडाल में बने जिधर ब्लाक से गुजरते कार्यकर्ता हर—हर महादेव के नारे से उनका स्वागत कर रहे थे। श्रवण साह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी रैलियों में वह पहुंचते हैं।
बीएसएफ के कार्यक्षेत्र को लेकर ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की बड़ी मांग
उधर, प्रधानमंत्री की जनसभा पर विरोधी दलों के नेताओें की नजर बनी रही। हाउस अरेस्ट के बाद भी पदाधिकारी रैली में भीड़ का फीडबैक लेने के लिए बेचैन दिखे। उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री के रैली में पहुंचे लोगों के वाहनों से सभा समाप्त होने के बाद भी मिर्जामुराद में सड़कें जाम रही। रैली में महिलाओं की भागीदारी भी दिखी। महिलाएं पूरे उत्साह से भाजपा की टोपी लगाकर रैली में शामिल हुई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine