बीएसएफ के कार्यक्षेत्र को लेकर ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की बड़ी मांग

अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। ममता ने इस फैसले को देश के संघीय ढांचे पर आघात बताते हुए अविलंब वापस लेने की मांग की है।

ममता बनर्जी ने लगाए आरोप

दरअसल, बीएसएफ को अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर अंदर तक के इलाकों में गश्त करने की अनुमति थी। अब केंद्र सरकार के नए फैसले के बाद अब बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर अंदर तक टहलकदमी कर सकती है।

ममता का आरोप है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित होकर यह कदम उठाया गया है। बीएसएफ का गठन केवल सीमा की सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इस फैसले को संघीय ढांचे पर आघात बताया और इस आदेश को वापस लेने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता ने छोड़ दिया हाथ का साथ, बढ़ गई ममता की ताकत

उल्लेखनीय है कि बंगाल से नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की सीमाएं लगती हैं, जिसका कुल क्षेत्रफल 2164.78 किलोमीटर तक है। बंगाल 88,752 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। केंद्र के फैसले को मानने से सूबे का 32 हजार 400 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र यानी 37 फीसद इलाका बीएसएफ के नियंत्रण में आ जाएगा। ममता का तर्क है कि संविधान के मुताबिक पुलिस को अपने राज्य में होने वाले अपराधिक घटनाओं की जांच करने का अधिकार है। इस कदम से उनके अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप होगा।