कोरोना होने की बात पूछने पर युवक पर जानलेवा हमला

रोहिणी जिले के विजय विहार इलाके में एक युवक के खांसने पर उससे कोरोना होने की बात पूछने पर वह दुकानदार से भिड़ गया। युवक और दुकानदार के बीच चल रहा कहासुनी के दौरान वहां दो और युवक पहुंचे और उन्होंने दुकानदार पर रॉड और सरिया से जानलेवा हमला किया। इस हमले में दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया। परिवार वालों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित की पहचान श्याम कालोनी निवासी विपिन (23) के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में विपिन ने बताया कि उसके चाचा प्रमोद की शनि बाजार में कपड़े की दुकान है। 23 अक्टूबर को वह अपने चाचा की दुकान पर था। इसी दौरान एक शख्स उसकी दुकान पर आया। वह शख्स खांस रहा था। उसको खांसी करते देख विपिन ने उससे पूछा कि उसे कोरोना बीमारी तो नहीं है।

बीएसएफ के कार्यक्षेत्र को लेकर ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की बड़ी मांग

इस बात पर शख्स गुस्से में आ गया और विपिन से कहासुनी करने लगा। कहासुनी के दौरान विपिन की दुकान पर दो युवक आए। उनके हाथ में रॉड और सरिया था। दोनों बिना कुछ पूछे विपिन पर सरिया और रॉड से हमला कर दिया। हमले में विपिन का सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गया। विपिन को उसके चाचा ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की और अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान वसीम अहमद और अबरार के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि दोनों नशे के आदी है और अकसर मार्केट में मारपीट करते हैं। दोनों का विपिन ने कहासुनी करने वाले शख्स से कोई लेना देना नहीं है।