बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। क्रूज से आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक एनसीबी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लगातार हमला करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीबी और बीजेपी को निशाना बनाया है।
नवाब मलिक ने एनसीबी की रेड को बताया फर्जी
दरअसल, नवाब मलिक ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रूज पर हुई एनसीबी की रेड को फर्जी करार देते हुए कई तीखे सवाल पूछे। उन्होंने दावा किया कि इस रेड में आर्यन खान के पास से कुछ नहीं मिला था। फिर भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला भी वहीं मौजूद थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला उसे फंसाने के लिए वहां ले गए।
नवाब मलिक ने ऋषभ सचदेवा की कम्बोज और परिवार के साथ तस्वीरें दिखाईं और कहा कि जिस क्रूज पर 1300 लोग थे, वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। हमारे पास जानकारी ये है कि बीजेपी के स्थानीय और दिल्ली में बैठे नेताओं ने ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला की रिहाई के लिए फोन कॉल्स किए। समीर वानखेड़े को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर उन्हें क्यों छोड़ दिया गया। उन्हें छोड़ने से पहले उनसे क्या पूछताछ की गई?
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने पूरी रेड को सुनियोजित बताया और कहा कि इसे कुछ लोगों को फंसाने के लिए अंजाम दिया गया। समीर वानखेड़े के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जानी चाहिए। हमारा विश्वास है कि ऋषभ सचदेवा के पिता ने उसकी रिहाई के लिए फोन कॉल्स किए गए। नवाब मलिक ने केपी गोस्वामी की ओर से दो पंचनामों में दो अलग-अलग पते लिखवाने को लेकर भी निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के लल्लू ने सीएम योगी को बताया महिला-दलित विरोधी, लखीमपुर हिंसा पर पूछे कई सवाल
एनसीबी के मुताबिक, क्रूज से हमने कई लोगों को हिरासत में लिया था, जिनके खिलाफ सबूत मिला, उन पर एक्शन लिया गया, जिनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला उनका बयान लिया गया और जाने दिया गया। एनसीबी ने कहा कि हमारी जांच अभी जारी है।
एनसीबी के उप महानिदेशक(उत्तर) ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हमने मुंबई में क्रूज शिप ड्रग्स मामले से जुड़े 8 लोगों को पकड़ा है। इनके नाम हैं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा। ये सभी लोग मौके पर पकड़े गए हैं। इसके पास से बहुत सारे ड्रग्स जैसे कोकीन, चरस, Mephedrone, MDMA Ecstasy pills के साथ-साथ 1 लाख 33 हजार की नकदी भी बरामद हुई है।