पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई में गुरुवार तड़के भूकंप जबर्दस्त झटके महसूस किये गए, जिसमें कम-से-कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है। हादसे में 150 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

छत और दीवारे गिरने से 20 लोगों की मौत
इसके अलावा कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हरनई में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि हरनई के आसपास के कई दूसरे स्थानों तक इसका असर देखा गया और घरों व दूसरी इमारतों को नुकसान पहुंचा।
प्रांतीय सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी सुहैल अनवर हाशमी ने बताया कि छत और दीवारें गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि 20 मृतकों में एक महिला और छह बच्चे शामिल हैं।
प्रांतीय गृह मंत्री मीर जिया उल्लाह लांगौ ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि भूकंप के कारण 20 लोगों की मौत हुई है। राहत व बचाव के प्रयास जारी हैं।’ बलूचिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख नसीर नासर ने बताया कि 15 से 20 लोगों की मौत हुई है, लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, आडवाणी-जोशी की हुई वापसी, मेनका-वरुण को लगा झटका
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					