उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जमकर सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। इसी सियासी उठापटक के बीच बीते दिनों अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में उनके चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के विलय की खबर सामने आई थी। हालांकि अब शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश को सीधी चेतावनी दे डाली है। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात के बाद शिवपाल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 11 अक्टूबर तक वह गठबंधन फाइनल कर देंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार देंगे।

शिवपाल ने कहा- 11 अक्टूबर तक करेंगे इन्तजार
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वह 11 अक्टूबर तक इंतजार करेंगे। अगर अखिलेश यादव का कोई रिस्पॉन्स आता है तो ठीक है, वरना वह दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करके अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ तालमेल बैठाने का हर संभव प्रयास कर लिया है। शिवपाल ने कहा कि 12 अक्टूबर को वह वृंदावन से यात्रा की शुरुआत करेंगे और राज्य के 75 जिलों में जाएंगे।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने किसान महापंचायत को लगी कड़ी फटकार, दिए सख्त निर्देश
आपको बता दें कि ओवैसी और राजभर ने शिवपाल यादव से भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने की अपील की थी। यह छोटी-छोटी पार्टियों का एक नया मोर्चा है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					