फूडमैन विशाल की आपात स्थिति में रेस्क्यूमैन की भूमिका को मिला सम्मान

लखनऊ। फ़ूडमैन के नाम से विख्यात विशाल सिंह जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में महामारी एवं आपदा में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रेस्क्यूमैन टाइटल हासिल किया है आपके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश जी द्वारा सम्मानित किया गया

विदित है कि कोविड-19 महामारी की प्रथम लहर में रेस्क्यू मैन / फूडमैन विशाल सिंह द्वारा राहत एवं आपदा आयुक्त कार्यालय, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग यूपी रोडवेज आयुष विभाग नगर निगम के साथ मिलकर 7:50 लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई
महामारी के दूसरे लहर में जिला प्रशासन ने डीआरडीओ अटल बिहारी वाजपेई कोविड- अस्पताल हज हाउस कोविड-19 अस्पताल में तीमारदारों मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारी आदि की निशुल्क भोजन सेवा हेतु जिम्मेदारी प्रदान की एवं आपके द्वारा जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर दवाइयां आदि उपलब्ध कराकर उनकी इस मुश्किल घड़ी में मदद करने का सराहनीय प्रयास किया गया

पिछले कुछ वर्षों में आपके द्वारा शहर व आसपास झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग सड़क दुर्घटनाएं बाढ़ आदि में पीड़ितों की मदद करने के कार्य किए गए हैं

पिछले 14 वर्षों से शहर के विभिन्न अस्पतालों में जरूरतमंद तीमारदारों की निशुल्क भोजन सेवा कर रहा है विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा आज कितने सालों के सेवा भाव को देखते हुए समाज से आप को
फ़ूड मैन एवं रेस्क्यू मैन की उपाधि प्राप्त हुई