गोपेश्वर। एसबीआई आर सेटी की ओर से आयोजित छह दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण मंगलवार को समापन हो गया है। प्रशिक्षण के उपरांत हुई परीक्षा में 21 में से 19 बैंक सखी उत्तीर्ण हो गई हैं। जो अब अपने-अपने गांवों में बैंक संबंधी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करवाएंगी।
आर सेटी के निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर पर ही बैंक की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए बैंक सखी का प्रशिक्षण दिया गया था। मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त बैंक सखियों की परीक्षा करवायी गई, जिसमें 21 से 19 से परीक्षा उत्तीर्ण की है। जो अब अपने गांवों में लोगों के खाते खुलवाने से लेकर लेन-देन की प्रक्रिया को संपादित करेंगी ताकि लोगों को अपने घर पर ही बैंक की सुविधा मिल सके और बैंक से संबंधित कार्यों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण बैंक सखियों को बैंक संबंधी कार्यों के बारे में स्टेट बैंक गोपेश्वर का भ्रमण भी करवाया गया। ताकि वे बैंक के कार्यों को भली भांति समझ सकें। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को संपन्न करवाने में आईटी कालेज गोपेश्वर के निदेशक डा. केके मेहर, एचओडी कंप्यूटर तकनीकी पवन कुमार ने भी सहयोग किया। इस मौके पर आर सेटी के निदेशक अखिलेश कुमार, समन्वयक देवेंद्र राणा, चंद्र मोहन सिंह, गजेंद्र गैरोला आदि मौजूद थे।