लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने संयुक्त बयान देते हुए बताया इंदिरा नगर के लगभग सभी वार्डों में एल०पी०जी० गैस कनेक्शन की पाईप लाईन डालने का कार्य हो रहा है जो एक अच्छा कार्य है परंतु यह कार्य जिस संस्था/ठेकेदार द्वारा हो रहा है उसके द्वारा पाइप डालते समय क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है कार्यों में भरपूर लापरवाही हो रही है सड़क के किनारे सभी टाइल्स उखाड़ दी गई है और सड़कों के किनारे बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है निवासियों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है इसकी लगातार शिकायत हो रही है।
महासमिति ने गंभीरता से लेते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को पत्र भेजकर शिकायत की है कि जिस संस्था/ठेकेदार द्वारा एल०पी०जी० गैस पाईप लाइन डाली जा रही है उसको निर्देशित करें और सड़कों के किनारे क्षतिग्रस्त सड़कों और टूटी टाइल्स की मरम्मत कराए नगर विकास मंत्री ने पत्र को संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त को आदेशित किया है। महासमिति ने यह भी निर्णय लिया कि जल्द ही मरम्मत का कार्य पूरा न किया गया तो महासमिति आंदोलन करेगी।