पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं। इस सीट से सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। इसी क्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
ममता बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री ने बोला हमला
दरअसल एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इकबालपुर में चुनाव प्रचार किया था, जहां उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की थी और कहा था कि आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। अगर इस बार एक भी वोट कम हुआ तो मैं हार जाऊंगी और फिर मुझे आप देख नहीं सकेंगे।
ममता के इस बयान पर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए पुरी ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। पुरी ने कहा कि नंदीग्राम की हार के बाद ममता बनर्जी के मन से हार का डर नहीं निकल रहा और भवानीपुर में भी उनकी आशंका सच साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी सी नर्वस हैं कि उन्होंने कहा कि आप वोट डालने नहीं आए और मैं नहीं जीत पाई तो मुख्यमंत्री नहीं रहूंगी।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम की वे बात करते हैं लेकिन चार-पांच दिन पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक में पश्चिम बंगाल सहित सभी राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने मना कर दिया। क्योंकि वे उससे रेवेन्यू लेते हैं। ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए तैयार थी।
यह भी पढ़ें: कैप्टन के बाद अब उनके चहेतों पर चला सिद्धू गुट का चाबुक, चुन-चुन कर ले रही बदला
पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं। बीते विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हार झेलने वाली ममता बनर्जी इस उपचुनाव में भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।