उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस बार उन्होंने योगी सरकार द्वारा लगातार बदले जा रहे नाम की प्रक्रिया को हथियार बनाया है। इस प्रक्रिया को अखिलेश यादव ने एक प्रकार का नशा करार दिया है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ किये दो ट्वीट
दरअसल, योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव ने बुधवार को क्रमबद्ध दो ट्वीट किये। अपने इन ट्वीट में उन्होंने बीजेपी को आड़े हताहों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अभिनव मॉडल स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ का नाम बदलने पर पार्षद, लोहिया वाहिनी व समाजवादी छात्र सभा का विरोध और आक्रोश जायज़ है। नाम बदलने का भी नशा होता है, ये दुनिया ने पहली बार देखा है। नाम बदलने वाले 100% बदले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमेरिका के लिए भरी उड़ान, लेनी पड़ी पाकिस्तान की इजाजत
उन्होंने एक दूसरा ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि भाजपा सरकार में निर्माण और भ्रष्टाचार के बीच ऐसा हुआ क़रार कि उद्घाटन से पहले ही पड़ गयी दरार! काम के नाम पर इन्होंने केवल ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ का नाम ही बदला है। ‘पूर्वांचल’ एक्सप्रेस-वे बनाते-बनाते मान्यवर स्वयं ‘पूर्व’ मतलब भूतपूर्व हो जाएंगे।