पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हुई क्रूरता देखने को मिली है। दरअसल, इस बार प्यासे हिंदू परिवार को मस्जिद में पानी पीना काफी महंगा पड़ा है। पानी पीने की वजह से न सिर्फ इस हिंदू परिवार को प्रताड़ित किया गया, बल्कि बंधक बनाकर बुरी तरह पिटाई भी की। केवल इतना ही नहीं, पुलिस ने भी इस मामले को दर्ज नहीं किया।

हिंदू परिवार को बनाया बंधक
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले यहां हिंदू किसान अपने परिवार के साथ खेत से कपास काट रहा था। प्य़ास लगने पर आलम राम भील पास की मस्जिद में पानी पीने गए तो स्थानीय जमीदारों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई करने वालों ने आरोप लगाया कि आलम राम ने पूजा स्थल की पवित्रता का उल्लंघन किया है। पिटाई करने वालों का इतने से मन नहीं भरा तो उन्होंने आलम राम के परिवार को बंधक बना लिया और प्रताड़ित किया।
बाद में बस्ती कहूर खान के कुछ मुस्लिम निवासियों ने आलम राम भील परिवार को रिहा करवाया। प्रताड़ित किसान आलम राम भील ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया, क्योंकि हमलावर स्थानीय पीटीआई सासंद से करीबी थे।
यह भी पढ़ें: ओवैसी को नहीं मिली अतीक अहमद से मिलने की इजाजत, गुजरात चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान
घटना की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ऱापुक रिंद ने बताया कि वह भी बस्ती कहूर से संबद्ध हैं, जहां पर भील एक सदी से अधिक समय से रह रहे हैं। इनमें से अधिकतर लोग खेतों में काम करने वाले किसान हैं और बहुत ही गरीब हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को कानूनी मदद मुहैया कराने का वादा भी किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine