बीकेटी में सोनू पर बांके से हमला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट व ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला जारी है। मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप टेन अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

इसके बावजूद अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में सोनू नामक युवक को बेरहमी से वार कर किया घायल। सोनू अपनी बहन के यहां शिवपुरी गांव में रहता था। बांके से ताबड़तोड़ वार कर सोनू को किया गया घायल। पड़ोसी अशोक पर परिजनों ने लगाया हमला करने का आरोप। सूचना मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...