बॉलीवुड से हॉलीवुड तक उड़ान भर चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने नए शो ‘द एक्टिविस्ट’ का आगाज किया था। वहीं अब ग्लोबल सिटीजन का ये शो विवादों में घिर चुका है। इस शो में प्रियंका चोपड़ा, जूलियन होफ और अशर शो के होस्ट/जज के रूप में नजर आ रहे हैं। विवाद इतना बढ़ा इंटरनेशनल लेवल पर शो के विरोध में आवाज उठीं वहीं अब प्रियंका भी माफी मांगती नजर आ रही हैं।
ग्लोबल सिटिजन भी मांग चुका है माफी
आपको बता दें कि हाल ही में शुरू हुए इस शो को लेकर विवाद के बढ़ते ही ग्लोबल सिटिजन इसके ‘फॉर्मेट’ पर माफी मांगी। वहीं अब होस्ट प्रियंका चोपड़ा को भी खुलेआम माफी मांगनी पड़ी है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, ‘मैं माफी चाहती हूं अगर मेरे इस शो का हिस्सा बनने की वजह से आपको निराशा हुई है।’
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस नोट में लिखा है, ‘पिछले कुछ हफ्तों से ‘आवाज’ की ताकत देख कर मैं दंग हूं। एक्टिविज्म को हमेशा उसके कारण और प्रभावो से ताकत मिलती है, और जब लोग मिलकर एक साथ किसी मुद्दे को उठाते हैं, उसे हमेशा सुना जाता है। आपको सुना गया है… शो ने इसे गलत तरीके से लिया और मैं माफी चाहती हूं मेरे इस शो का हिस्सा बनने से कुछ लोगों को निराशा हुई। हमारा लक्ष्य सिर्फ इन कार्यकर्ताओं की मेहनत और उनके द्वारा लाए गए बदलाव को दुनिया के सामने लाना था। मैं ये जानकार खुश थी कि इस नए फॉर्मेट में इन कार्यकर्ताओं के काम को सामने लाया जाएगा और मैं उस संस्थान से जुड़कर गर्व महसूस कर रही थी जो सालों से इस दिशा में काम कर रहा है।’
सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए कही ये बात
इसके आगे प्रियंका लिखती हैं, ‘सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक वैश्विक समुदाय है जो हर दिन दुनिया में बदलाव लाने के लिए अपना खून-पसीना बहाता है। लेकिन अक्सर इनकी बातें लोगों के सामने ही नहीं आती हैं। इनका काम बेहद जरूरी है और इसे न सिर्फ पहचाना जाना चाहिए, बल्कि इसका जश्न भी मनाया जाना चाहिए।’
आखिर क्यों हुआ ‘The Activist’ पर विवाद
आपको बता दें कि ग्लोबन सिटजन के शो ‘द एक्टिविस्ट’ का फॉर्मेट लोगों को सहन नहीं हुआ। क्योंकि इस शो में अलग-अलग मुद्दों के लिए आवाज उठाने वाले 6 सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच एक कॉम्पटीशन होना था। इन एक्टिविस्ट्स को ‘ऑनलाइन एंगेजमेंट, सोशल मीट्रिक और होस्ट के इनपुट’ के आधार पर जज किया जाना था। शो जीतने वाले एक्टिविस्ट को प्राइज मनी मिलेगी और उसे G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिलेगा। लेकिन इस शो में इस तरह के प्रतियोगिता वाले नियम को देखकर लोगों को गुस्सा आया। इसलिए शो को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया साथ ही यूजर्स ने इसकी काफी आलोचना की। कई लोगों ने इसे ‘ब्लैक मिरर एपिसोड’ और ‘ दुनिया का अंत तक कह दिया।