पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पिछले सप्ताह आठ सितंबर को हुई बमबारी की जांच जैसे ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संभाली है उसके ठीक एक दिन बाद उनके घर के पास फिर बमबारी हुई है। मंगलवार को एक बार फिर उनके घर के पिछले हिस्से में बमबारी हुई। इससे उनके घर और इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना से एक बार फिर स्थानीय पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा- की जा रही है उन्हें धमकाने की कोशिश
दरअसल गत आठ सितंबर को जब पहली बार बमबारी हुई थी। तब राज्यपाल जगदीप धनखड़ समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने राज्य प्रशासन की सक्रियता पर सवाल खड़े किए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल की अनुशंसा पर सिंह के घर हुई बमबारी की जांच एनआईए को सौंप दी है। इसके बावजूद एक बार फिर बमबारी होना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्हें डराने धमकाने के लिए लगातार बमबारी की जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं है। आठ सितंबर की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की तैयारी एनआईए कर रही है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, कहा- वैश्विक मंच पर हिंदी बना रही मजबूत पहचान
आपको बता दें कि अभी एक सप्ताhह पहले भी बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने बमबारी की थी। उस घटना की जानकारी देते हुए बीजेपी सांसद ने बताया था कि सुबह-सुबह तृणमूल कांग्रेस से जुड़े अपराधियों ने उनके घर के दरवाजे पर बम फेंका। दूसरा बम उस जगह पर फेंका गया जहां सीआईएसएफ के जवान उनकी सुरक्षा के लिए पहरा देते हैं। उन्होंने इस बमबारी के लिए सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदारी ठहराया था।