पश्चिम बंगाल में सियासी बिगुल बजने के बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमला करने का कोई भी मौंका गंवा नहीं रही है। इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोलकाता में व्यवसाई पर हुई फायरिंग का मुद्दा उठाया है। दिलीप घोष ने ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि राज्य भर में हिंसा और अपराधिक घटनाएं चरम पर हैं और हर जगह अपराधियों को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की छत्रछाया मिली हुई है।
दिलीप घोष ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, सोमवार सुबह भ्रमण के समय दिलीप घोष ने कहा कि केवल कोलकाता ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं लेकिन पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकती क्योंकि वे सत्तारूढ़ पार्टी में ऊंचे ओहदे पर हैं।
इसके अलावा आईकोर चिटफंड मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के महासचिव और मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए तलब किये जाने पर दिलीप घोष ने कहा कि पार्थ चटर्जी को एक बार जाकर देखना चाहिए कि सीबीआई की चाय कैसी लगती है। गरम भी है या नहीं यह भी आ करके बताना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सीएम पद की शपथ लेने से पहले नितिन पटेल के दर पहुंचे मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल…
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही दिलीप घोष ने भवानीपुर उपचुनाव को लेकर भी ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा था कि जिस तरह से नंदीग्राम में ममता की परिणति हुई थी ठीक उसी तरह से भवानीपुर में भी उनकी हार होगी।