झारखंड में लम्बे समय से रुके मदरसों के अनुदान का रास्ता अब साफ़ हो गया है। दरअसल, झारखंड एकेडमिक कौंसिल की बोर्ड बैठक में 130 मदरसों को अनुदान देने पर सहमती बन गई है। हालांकि 52 मदरसों पर अभी भी जांच की तलवार लटक रही है। इस मामले को लेकर हुई बोर्ड की बैठक में बोर्ड सदस्य विधायक सुदीप कुमार सोनू, नारायण दास और दीपिका पांडे भी शामिल हुईं। इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
मदरसों की परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा
दरअसल, झारखंड के 182 मदरसों के खिलाफ जांच चल रही थी कि वहां सरकारी नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। इस बात की जांच करते हुए कमेटी ने बोर्ड को रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में 182 में से 130 मदरसों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है। अब इन 130 मदरसों को अनुदान दिया जाएगा। यहां मदरसों के अध्यापकों और कर्मचारियों को बीते 18 महीने से वेतन भी नहीं दिया गया है।
इसके साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक में मदरसों में इस वर्ष होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही वर्ष 2022 में होने वाले विभिन्न परीक्षाओं को लेकर सदस्यों ने चर्चा की। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की विशेष परीक्षा के संबंध में रिजल्ट प्रकाशन व आलिम फाजिल परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। यह परीक्षा 14 से 18 सितंबर तक 2 पालियों में होगी।
यह भी पढ़ें: आतंकियों ने फिर बरपाया कहर, सीआरपीएफ जवानों पर बड़ा हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
आलिम की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से 1:00 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से लेकर शाम 5:15 तक होगी। फाजिल की पहली पाली की परीक्षा भी दो सीटिंग में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 12 सितंबर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वितरित होगा