आतंकियों ने फिर बरपाया कहर, सीआरपीएफ जवानों पर बड़ा हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर ने आतंकियों ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। दरअसल, श्रीनगर जिले के चनापोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान और एक महिला घायल हो गई। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग गए।

सीआरपीएफ का जवान व एक महिला घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हमला दोपहर को उस समय हुआ जब छनपोरा बाजार में सीआरपीएफ के जवान गश्त लगा रहे थे। आतंकियों ने चनापोरा में स्थित सीआरपीएफ की 29 बटालियन को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड बटालियन के पास जाकर गिरा, जो जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक महिला को मामूली चोट आई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: पंजशीर में युद्ध जारी, अमरूल्ला सालेह के घर पर तालिबान का कब्जा, बड़े भाई की हत्या

इस बीच मौके पर पहुंची एसओजी, सेना व सीआरपीफ की टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने छनपोरा बाजार के साथ लगते सभी मुहल्लों की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश जारी रखी हुई है। संदिग्ध न मिलने पर अब सुरक्षाकर्मी घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि हमलावर ज्यादा दूर नहीं गए हैं। वे आसपास ही कहीं छिपे हुए हैं। उन्हें ढूंढ निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।