केंद्र सरकार ने रवि फसलों पर विपणन सीजन 2022-23 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफा किया है। इसमें पिछले साल के मुकाबले गेहूं में 40 रूपये और चने में 130 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है। केंद्र मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है।

केंद्र सरकार ने प्रेस ब्रीफिंग में दी जानकारी
केंद्र सरकार के अनुसार इस वर्ष गेहूं 40 रुपये, जौ में 35 रुपये, चने में 130 रुपये, मसूर व सरसों में 400 रुपये और कुसुम में 114 रुपये का इजाफा किया है। इस वृद्धि के साथ विपणन वर्ष 2022 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये, जौ 1635 रुपये, चना 5230 रुपये, मसूर 5500, सरसों का 5050 रुपये और कुसुम का 5441 रुपये खरीद की जाएगी।
सरकार का कहना है कि एमएसपी की मौजूदा घोषणा केंद्रीय बजट-2019 में उत्पादन से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत दिए जाने की घोषणा पर आधारित है।
केंद्रीय मंत्रियों की कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया गया है कि कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई स्कीम (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन) को भी मंजूरी दी गई है। सरकार पांच साल तक 10,683 करोड़ रुपये का पैकेज देगी। केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस योजना से घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: चुनावी दंगलों के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, पांच राज्यों में तैनात किये नए सेनापति
केंद्र की ओर से बताया गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमएमएफ (कृत्रिम रेशे) परिधान, एमएमएफ फैब्रिक्स तथा टेक्निकल टेक्सटाइल के 10 खंडों/उत्पादों के लिए 10,683 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी है। कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना बजट 2021-22 में 13 क्षेत्रों के लिए की गई घोषणाओं का हिस्सा है। बजट में 13 क्षेत्रों के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की गई थी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					