उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की राज्यपाल ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, उत्तराखंड में राज्यपाल के रूप में तीन वर्ष पूरा कर चुकी बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल के इस्तीफे के साथ ही अटकलों के बाजार भी गुलजार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बेबी रानी मौर्य यहां की राजनीतिक क्रियाकलापों मेमन सक्रीय भूमिका निभाती नजर आएंगी।

उत्तराखंड के प्रभारी की हुई नियुक्ति
उत्तराखंड में तीन साल तक राज्यपाल का कार्यभार संभालने वाली बेबी रानी मौर्य पहले भी यूपी की राजनीति में सक्रीय रह चुकी है। उत्तराखंड की राज्यपाल बनने से पहले वह आगरा की मेयर रह चुकी हैं। इसी वजह से कयासों के बाजार में चर्चा है कि वह भी यूपी के आगामी चुनाव में वह भी हिस्सा ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें: चुनावी दंगलों के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, पांच राज्यों में तैनात किये नए सेनापति
उधर, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अहम कदम उठाया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी, उत्तराखंड सहित सभी राज्यों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे। वहीं उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। सह प्रभारी के रूप में लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी, व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह होंगे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					