आवाम हो या नेता, पाकिस्तानी कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाए। इस बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंत्री फैयाज अल हसन चौहान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मंत्री महोदय ने रिबन काटने का ऐसा तरीका निकाला कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। जिसने भी मंत्री के इस ‘तरीके’ को देखा अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

मंत्री के कारनामे पर बजी तालियां
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि इमरान खान की पार्टी के नेता और पंजाब प्रांत के मंत्री फैयाज अल हसन चौहान कहीं उद्घाटन करने गए थे और वहां उनको रिबन काटना था। जैसे ही उन्होंने रिबन काटने की कोशिश की, कैंची ने धोखा दे दिया। इस पर मंत्री महोदय ने रिबन को पकड़ा और तपाक से उसे अपने दातों से काट डाला। यह देखकर आसपास खड़े लोग तालियां बजाने लगे।
कैंची ने आखिरी वक्त पर दिया धोखा
रिबन काटने के इस देसी स्टाइल वाले वीडियो को ‘पाकिस्तान डेली’ के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। पंजाब प्रांत के जेल मंत्री फैयाज अल हसन चौहान एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वहां उन्हें फीता काटना था, लेकिन आखिरी वक्त पर कैंची ने धोखा दे दिया। मंत्री ने एक-दो बार प्रयास किया मगर कैंची चलने को तैयार ही नहीं थी। इस पर फैयाज ने रिबन को हाथों से पकड़ा और अपने दांत से ही उसके दो हिस्से कर दिए। मौके पर मौजूद लोग मंत्री जी का यह कारनामा देख खुश हो गए।
आमिर खान के भाई फैसल खान ने किया बड़े सच का खुलासा, बोले- ‘उसे माफ कर दिया है, लेकिन…’
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स मंत्री के उनके बगल में थाली लिए खड़ा है और उन्हें रिबन की काटने की जद्दोजहद करते देखता है। मंत्री महोदय कैमरे को देखते हैं, फिर रिबन काटने लगते हैं, लेकिन कैंची नहीं चलती। इस पर वो रिबन को अपने दांतों से दबाते हैं और फिर एक बार कैंची आजमाते हैं मगर इस बार भी कैंची नहीं चलती। इसके बाद वो शख्स को कैंची थमाते हैं और अपने दातों से ही रिबन के दो टुकड़े कर डालते हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					