देश में लगातार बढती मंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रही है। रसोई गैस के दाम में हुए इजाफे के बाद अभी बीते दिन जहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। वहीं, अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपील की है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि पिछले तीन सालों से गन्ना खरीद के मूल्य में कोई इजाफा नहीं हुआ है। जबकि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार से की अपील
कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर महीने एलपीजी के दाम बढ़ा रही है और पेट्रोल व डीजल की कीमतें तीन-चार महीनों में 60 से 70 बार बढ़ चुकी हैं। प्रियंका गांधी ने हैशटैग ‘महंगे दिन’ और ‘गन्ने के दाम बढ़ाओ’ के साथ ट्वीट किया कि लेकिन तीन सालों से किसानों के लिए गन्ने की कीमतें नहीं बढ़ीं।
पिछले हफ्ते भी प्रियंका गांधी ने यह मुद्दा उठाया था। तब उन्होंने कहा था कि किसानों के लिए डीजल और बिजली की कीमतों में नियमित बढ़ोत्तरी के बावजूद गन्ने की कीमत में पिछले तीन सालों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: भारत पर मंडरा रहा ख़तरा, आतंकवादी संगठन के निशाने पर कई दिग्गज नेता और बड़े मंदिर
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री जी, आपके राज में दो ही तरह का ‘विकास’ हो रहा है: एक तरफ आपके खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही ‘विकास’ है तो इस ‘विकास’ को अवकाश (छुट्टी) पर भेजने का वक्त आ गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					