कर्नाटक के मैसूर जिले में एक मेडिकल छात्रा को गैंगरेप के अमानवीय अपराध का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि शहर के बाहरी इलाके ललिताद्रीपुरा में कुछ बदमाशों में इस मेडिकल छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। यह घटना उस वक्त घटी जब यह मेडिकल छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ बाइक पर पीछे बैठकर चामुंडा हिल्स जा रही थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सख्त कार्रवाई का आदेश सुनाया है।

मेडिकल छात्रा को बनाया हवस का शिकार
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर चामुंडा हिल्स जा रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने उसका पीछा किया और रास्ते में रोक लिया। इस बदमाशों ने पहले तो उनसे पैसे मांगे लेकिन जब मेडिकल छात्रा और उसके मित्र ने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने पुरुष मित्र पर हमला कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने पीड़िता को निशाना बनाया। ये आरोपी पीड़िता को क्राइम स्पॉट पर ले गए और उसे अपने हवस का शिकार बनाया। फिलहाल यह मेडिकल छात्रा अस्पताल में भर्ती है वहीं उसका पुरुष मित्र भी भर्ती है। उनके शिकायत के बाद अज्ञात लोगों पर गैंगरेप का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। मैसूर पुलिस आयुक्त डॉ। चंद्रगुप्त ने क्राइम स्पॉट का दौरा किया, और मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति आगमन को लेकर शुरू हुई तैयारियां, प्रशासनिक अमला सतर्क और सावधान
इस बर्बर घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कार्रवाई के आदेश दिए है। उन्होंने DGP प्रवीण सूद से बात कर उन्हें दोषियों को पकड़ने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा मैने डीजीपी को निर्देश दिया है कि जो भी दोषी है उनकी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine