राष्ट्रपति आगमन को लेकर शुरू हुई तैयारियां, प्रशासनिक अमला सतर्क और सावधान

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन महीने बाद आज फिर से उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। गुरुवार को वह लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद 28 अगस्त को राष्ट्रपति गोरखपुर पहुंचेगे। गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला काफी सतर्क व सावधान है। सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर भी है। इसका अंदाजा सिर्फ पुलिस फ़ोर्स की तैनाती और तकनीक की ली जा रही सहायता से लगाया जा सकता है।

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे पुख्ता इन्तेजाम

आलम यह है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए न सिर्फ दो डीआईजी को तैनाती दी गई है बल्कि तेरह पुलिस अधीक्षकों (एसपी) व 15 एडिशनल एसपी को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। ढाई हजार दारोगा-सिपाही, पीएसी, पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां भी निगहबानी करेंगी। पैरा मिलिट्री फोर्स की पांच और पीएसी की 10 कंपनियां शामिल हैं। सुरक्षा मुख्यालय से व्यवस्था में लगे अफसर गोरखपुर पहुंच चुके हैं। गोरखपुर जिला हाईअलर्ट पर है। सुरक्षा संबंधी जांच तेज कर दी गयी है।

शुरू हुई चेकिंग

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जा रहा है। यहां तक कि होटल, सराय, ढाबा जैसे स्थानों की चेकिंग भी शुरू कर दी गयी है। यह चेकिंग न सिर्फ राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गों के किनारे हो रही है बल्कि पहले से चिह्नित संवेदनशील अन्य स्थलों की भी शुरू है। इसके अलावा चिलुआताल के आसपास एनडीआरएफ की टीम भी तैनात है। गोताखोर भी पूरे समय अपनी ड्यूटी बजायेंगे।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के हालात पर पहली बार गरजे सीडीएस रावत, तालिबान को दी बड़ी चेतावनी

सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में चलेगा काफिला

राष्ट्रपति को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए सुरक्षा में कोई कोर-कसर नही छोड़ा जा रहा है। इनके काफिले में शामिल हर वाहन और व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में होगा। इसके लिए शहर के ऐसे सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिधर से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा। अभी से इसकी तैयारी शुरू है और एयरफोर्स से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है।