महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार केंद्रीय उद्योगमंत्री नारायण राणे के महज एक वाक्य को लेकर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए मामला दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि नारायण राणे पर दर्ज मामलों की वजह से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित नहीं की जाएगी। महाविकास आघाड़ी की ओर से की गई कार्रवाई का कोर्ट में जवाब दिया जाएगा।
चंद्रकांत पाटिल ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर दी सफाई
चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि बीजेपी नारायण राणे के वक्तव्य का समर्थन नहीं करती है। सभी को संतुलित और शब्दों को संभालकर बोलना ही चाहिए। चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि दरअसल, नारायण राणे कई वर्षों तक शिवसेना में रहे हैं, इसी वजह से उन्होंने ठाकरी भाषा में यह वक्तव्य दिया है। इसी तरह का वक्तव्य खुद उद्धव ठाकरे ने दादर स्थित शिवाजी पार्क पर आयोजित दशहरा सम्मेलन में कई बार दिया है।
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि नारायण राणे ने यह नहीं कहा है कि वे मुख्यमंत्री को मारेंगे, उन्होंने (राणे ने) कहा है कि वे उस जगह रहते तो मारते । इसमें किसी भी तरह की धमकी नहीं है। इसलिए वे इस मामले में कोर्ट में लड़ाई लडऩे वाले हैं।
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने देश का अपमान करने वालों को ठाकरी भाषा में जवाब दिया है। यह कोई बड़ा मामला नहीं है, लेकिन बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में जमा होने वाली भीड़ को देखकर महाविकास आघाड़ी सरकार घबरा गई है। इसी वजह से महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से राजनीतिक बदला लेने की भावना से काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का राग अलापते नजर आए ओवैसी, पीएम मोदी से की बड़ी मांग
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। लेकिन नारायण राणे को गिरफ्तार किया गया तो बीजेपी अपनी भूमिका तय करेगी।