लखनऊ। प्रतिवर्ष की भांति आज के दिन अंग्रेजी हुकुमत की गोली लगने से शहीद होने वाले नौजवान गुलाब सिंह लोधी का झण्डेवाला पार्क अमीनाबाद मे पुष्पाजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व नेता विधान परिषद विन्ध्यवसिनी कुमार सहित अनेक लोगो ने शहीद गुलाब सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर विन्ध्यवसिनी कुमार ने कहा की आज ही के दिन इस पार्क मे झन्डा फहराते हुये इस नौजवान को अन्ग्रेजो ने गोली मारी , जिसके कारन इस पार्क का नाम झण्डेवालापार्क पड़ा। विन्ध्यवसिनी कुमार ने कहा महापुरुषो की कोई जाती नही होती ,उनका तो प्रत्येक कार्य राष्ट और समाज के हित मे होता है ।

कार्यक्रम मे श्री राम जन्मभूमि के आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक श्री राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त करने के लिए अपनी सरकार अपनी इच्छा से छोड़ने वाले कुशल प्रशासक योग्य राजनेता हिंदुत्व के पुरोधा श्री कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन किशन कुमार लोधी ने किया। कार्यक्रम मे अमित पूरी, पार्षद रजनीश गुप्ता, शैलू सोनकर, श्रीकृष्ण लोधी, भारत लोधी, जीतेन्द्र राजपूत, राजीव बाजपेयी सहित अनेक गणमान्य लोगो ने शहीद गुलाब सिंह और श्री कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					