दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के नरेला इलाके में रहने वाली तीन नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार और मानव तस्करी के रैकेट से मुक्त करवाया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कहा कि हमारी टीम ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए बच्चियों को रेस्क्यू करवाया। छोटी-छोटी बच्चियों को पैसे का लालच देकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मैं आशा करती हूं जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। आयोग ऐसे ही मुस्तैदी से महिलाओं और बच्चों की रक्षा करते रहेगा।

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से की जल्द कार्रवाई की मांग
तीन बच्चियों में से एक लड़की रेशमा (बदला हुआ नाम) ने 181 पर कॉल करके बताया कि गांजे का व्यापार करने वाली हलीमा नामक महिला ने उसे बहकाया कि वह उसे काम दिलवाएगी। काम के बहाने उसने जिस्मफरोशी के व्यापार में झोंक दिया।
रेशमा ने बताया कि एक दिन हलीमा उसे घुमाने के बहाने एक जंगल में ले गई और वहां जबरन कुछ लड़कों के साथ संबंध बनाने को कहा। मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। रेशमा ने बताया कि हलीमा इसी तरह गरीब लड़कियों को निशाना बनाती है और उनसे जबरन देह व्यापार करवाती है।
रेशमा से कई बार इसी तरह जंगल में ले जाकर जबरदस्ती जिस्मफरोशी करवाई गई। आयोग की टीम रेशमा से पुलिस चौकी के पास मिलने पहुंची तो वहां टीम ने पाया कि रेशमा के साथ दो नाबालिग लड़कियां और मौजूद थीं। बात करने पर पता चला कि उन दोनों बच्चियों को भी इसी तरह हलीमा द्वारा फंसाया गया था और वो किसी तरह वहां से बचकर निकली थीं। इन तीनों लड़कियों का परिवार बेहद गरीब है।
दिल्ली महिला आयोग की टीम ने मामले में कर्रवाई करते हुए एसीपी के साथ मिलकर मामले में कार्यवाही शुरू की। बच्चियों ने बताया कि उनमें से एक लड़की की उम्र 15 वर्ष है तो वहीं दो की उम्र 14 वर्ष है। आयोग की टीम ने एसीपी के साथ मिलकर बच्चियों द्वारा बताई गई जगह पर छापेमारी की लेकिन जब तक टीम वहां पहुंची तब तक आरोपित हलीमा वहां से फरार हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: रद्द हुए 23 अगस्त के सभी डीएल स्लॉट, अब दूसरी तारीखों में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
आयोग ने मामले में सेक्शन 506/363/366(ए)/368/370(ए)/376डी/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। आयोग की टीम ने बच्चियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जिसके बाद समिति ने उन्हें एक शेल्टर होम में रखवाया गया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने पुलिस को नोटिस जारी करके आरोपित को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					