रद्द हुए 23 अगस्त के सभी डीएल स्लॉट, अब दूसरी तारीखों में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

परिवहन विभाग ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश के चलते लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ और देवा रोड एआरटीओ कार्यालय में 23 अगस्त को दिए गए सभी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) स्लॉट को रद्द कर दिया है। 23 अगस्त के बदले लर्निंग डीएल अब 31 अगस्त को और स्थाई (परमानेंट) डीएल 01 सितम्बर को बनाए जाएंगे। जबकि डीएल नवीनीकरण का कार्य 02 सितम्बर को किया जाएगा।

स्लॉट रद्द करने की दी जानकारी

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सोमवार को सार्वजनिक अवकाश के चलते लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ और देवा रोड एआरटीओ में 23 अगस्त को दिए गए सभी तरह के डीएल स्लॉट को रद्द कर दिया गया है। 23 अगस्त को आवेदकों को मिले टाइम स्लॉट को तीन अलग-अलग तारीखों में बांट दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 23 अगस्त के बदले लर्निंग डीएल अब 31 अगस्त को और परमानेंट डीएल 01 सितम्बर को बनाए जाएंगे। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण का कार्य 02 सितम्बर को किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: कानपुर के बाद इंदौर में भीड़ ने मुस्लिम युवक को पीटा, चूड़ी बेचना पड़ गया भारी

आपको बार दें कि बीते 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन को गया है। उनके निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन का राजनीतिक शोक और 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।