अफगानिस्तान में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र काबुल के उत्तर-पूर्व में 122 किमी दूर बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, यह भूकंप गुरुवार सुबह आया।

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक हफ्ते के भीतर देश में दूसरी बार भूकंप आया है। बीते मंगलवार को ही फैजाबाद में 4.5 की तीव्रता से धरती हिली थी।
तालिबान के संकट का सामना कर रहे अफगानों पर लगातार मुसीबतें आती जा रही हैं। बीते मंगलवार को अल सुबह 6:08 बजे फैजाबाद के दक्षिणपूर्व में 83 किमी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भी जनहानि की खबर नहीं थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine