लखनऊ ।
जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व में महँगाई भत्ते जारी न किए जाने पर जवाहर भवन-इंदिरा भवन परिसर में ज़ोरदार प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की गयी ।

प्रदेश सरकार से माँग की गयी है कि केंद्र के समान राज्य सरकार तत्काल डी॰ए॰ की किस्त जारी करे जिससे कर्मचारियों की नाराज़गी दूर हो, जब की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा डी॰ए॰ की किस्त जारी करने की घोषणा की जा चुकी है, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मा० मुख्यमंत्री जी से डी॰ए॰ किस्त जारी करने की ज़ोरदार अपील की है।
प्रदर्शन में उमंग निगम, विजय श्रीवास्तव , अमित खरे, आक़िल सईद बब्लू, फ़रहीन मसूद, शफ़ीकुर्ररहमान अंसारी, सुनील कुमार , अभिषेक बाजपेयी, सुजीत आर्या, अजय धानुक, आदि दर्जनों कर्मचारियों ने डी॰ए॰को लेकर अपना रोष व्यक्त किया ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine